जिस दीन हमारा सब्र तुटेगा, ऊस दीन दुनिया का सबसे खतरनाक इंसान तुम देखोगे.

जिंदगी को उम्र मे नही, खुशीयो के पल मे नापना.. जी भर के जिया कर मेरे दोस्त, एक दिन सबको है जाना..

Sometimes it is necessary to walk away, to realize our value.

Moving in silence makes more noise than argument.

ना जाने क्यू हंस पडता हु, तुम्हारी याद मे जाने क्या क्या करता हुं. लोग कहने लगे है मुझे पागल, हर एक चीज मे तुम्हे ही देखता हु.

कोई साथ दे न दे, हमने कभी साथ नही छोडा..जिंदगी रुलाती गयी और हमने हसना नही छोडा...

आसमान के तारे तो यूंही झीलमिलाते हैं हम तो धरती के सितारे हैं, जो हररोज मुस्कुराते हैं #कृष्णवेडी प्राजक्ता हेदे

खमोशिसे हे अब दोस्ताना हमारा। हर हालात मे उसने साथ दिया हे मेरा।।

ना जाने मेरे मन की कोनसी तार छेडी हें तुमने एक अजिबसी हलचल मचा दि हे तुमने। अनजाने मे यादोंकी मधूमक्खीयों को छेडा हे तुमने सारी रात हमे जगाया हे तुमने।।

ईश्क महोब्बत जिंदगी किसीं की कही सूनती नही। किसींको देना किसींसे लेना हमारी बस की बात नही।।

जिंदगी तो हमे सजाही लगती हें। अच्छी हे फिर भी हमे डराती रेहती हें।।

आ गयी में दूर तुम्हें छोडकर पर कंबख्त ये दिल वही रेह गया। मन को मनाया तेरे खयालो मे न खो जा। पर कंबख्तत ये दिल वही खो गया।। आखीर मनाया दिल को साथ चलने के लिये पर कंबख्तत ये दिल तुमहें साथ लाया।।

खत्म हो ये सफर कोई मंझील मिल जाये हमे निकले हें हम प्यार की तलाश में साथी कोई मिल जाये हमे

पता नही कब आयेगी मंझील सफर कितना बाकी हें। खुशी तो हमे इस बात की हें हर व्खत तू मेरे साथ हें।।

We often take for granted the people who love us the most, but they are the ones who make our lives worth living

Life is short, and we never know when we'll lose someone we love. Don't take your loved ones for granted.