वक्त गुजर जायेगा

Poem Which Shows Thats Distances Will Be Sort Out And Time Will Be Pass Soon And Then We Will We Always Toghether


इम्तेहान के लमहें हैं
चाहकर भी हम दूर है
मंजिले खफा है हमसे
सारे रासते आपही से मिलते है

वक्त का तकाजा खेल रहा हैं
सब्र करना ही नसीब में लिखा है
लेकीन ये समा जल्द ही मिट जायेगा
सारे गहरे बादल निकल जायेंगे

मिलने की आस हररोज है आपसे
लेकीन समय अभी इजाजत नही दे रहा
कहने को है हमारे बीच दुरीया
लेकीन दिल में आपसे पास कोई नही हैं यहा

ना आप रह सकते हमारे बिना
हमारी जिंदगी अधुरी है आपके बिना
बस कुछ ही दिनों की बात है
यह समय भी जल्द बित जायेगा

फिर तो हमे साथ ही रहना है
अपनी जिंदगी साथ ही गुजारनी है
इस स्वार्थी दुनिया से कोसो दूर
हमे तो एक आशियाना बनाना हैं

युं तो ये पल दुःख देते है हमे
लेकीन कल के सपने आनंदित करते है
आज सब्र का इम्तेहान है इसलीये व्याकुल है
कल केवल खुशीयों की दास्तान है