कुछ समय बाद आलीन का कॉल आया. आलीना ने कहा " क्या तुम शोभा बोल रही हो, क्या गायत्री तुम्हारे सात हे." शोभा ने कहा " तुम्हे गायत्री से बात करणी है, करो लेकिन तुम्हे तो मेरा हाल जाणना नाही हे ना." और उसने फोन काटा. गायत्री वाईटिंग रूम मे रो रही थी. डॉक्टर बोले " मॅडम शोभाजी को कुछ नाही पता चालना चाहिये." कुछ दिनो बाद शोभा को छुट्टी मिल गई. शोभा ने फिर कहा " आलीना नाही दिख रही." गायत्री ने कहा " अरे मुझे ना एक काम आ गया है." शोभा कुछ कहने ही गई पर वहा गायत्री नाही thi
Download the app
आता वाचा ईराच्या कथा सोप्या पद्धतीने, आजच ईरा app इंस्टॉल करा