दिल मेरा अब तो खोने लगा है
जान भी मेरी जाने लगी है
तनहाई भी अब बढ़ने लगी है
आँखों से निंदे उड़ने लगी है
चाहत का मौसम आने लगा है
दिल मेरा तुमको चाहने लगा है
दिन रात याद तेरी आती है मुझको
धड़कन भी मेरी सताती है मुझको
बिते ना अब ये चाहत का मौसम
साथ रहेंगे तुम-हम, हम-तुम
आये ना अब जुदाई के दिन
मर जायेंगे अब हम तुम्हारे बिन
Download the app
आता वाचा ईराच्या कथा सोप्या पद्धतीने, आजच ईरा app इंस्टॉल करा